संयुक्त राष्ट्र के उपमहासचिव जेफरी फेल्टमैन श्रीलंका पहुंचे

संयुक्त राष्ट्र के उपमहासचिव जेफरी फेल्टमैन शांति निर्माण प्रक्रिया के तहत तीन दिवसीय दौरे पर श्रीलंका पहुंचे। समाचार एजेंसी सिन्हुआ के मुताबिक, फेल्टमैन ने बुधवार को श्रीलंका के विदेश मंत्री रवि करुणानायके के साथ चर्चा की। इसके अलावा वह अन्य सरकारी अधिकारियों और श्रीलंका की मुख्य विपक्षी पार्टी तमिल नेशनल एलायंस के नेतृत्व से मिल सकते हैं।

वर्ष 2015 की अपनी यात्रा के बाद फेल्टमैन श्रीलंका में शांति की प्रगति का जायजा लेने पहुंचे हैं।संयुक्त राष्ट्र ने कहा है कि उपमहासचिव श्रीलंका के पूर्वी प्रांत का भी दौरा करेंगे और राजनयिक समुदाय, नागरिक समाज के प्रतिनिधियों, और धार्मिक नेताओं से भी मुलाकात करेंगे।

Check Also

अमेरिकी उपराष्ट्रपति कमला हैरिस पहुंचेंगी दक्षिण कोरिया

उत्तर कोरिया द्वारा दो छोटी दूरी की बैलिस्टिक मिसाइल दागे जाने के ठीक एक दिन …

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *