एंटोनियो गुटेरेस चुने जाएंगे संयुक्त राष्ट्र महासचिव

Antonio-Guterres

बान की-मून की जगह संयुक्त राष्ट्र महासभा अगले महासचिव के रूप में गुरुवार को एंटोनियो गुटेरेस को नियुक्त करेगी.समाचार एजेंसी सिन्हुआ के मुताबिक, मंगलवार को महासभा के अध्यक्ष पीटर थॉमसन द्वारा संयुक्त राष्ट्र मुख्यालय को भेजे गए पत्र में 13 अक्टूबर को नियुक्ति की तारीख निर्धारित की गई है. 

पत्र के अनुसार, गुटेरेस का कार्यकाल अगले साल एक जनवरी से शुरू होकर 31 दिसंबर, 2021 में खत्म होगा. पत्र में इस बात का भी उल्लेख हुआ है कि थॉमसन 193 सदस्यीय महासभा का महासचिव नियुक्त होने के साथ ही अनौपचारिक पूर्ण बैठक का आयोजन करेंगे.संयुक्त राष्ट्र सुरक्षा परिषद ने अगले महासचिव की नियुक्ति के संबंध में पूर्व पुर्तगाली प्रधानमंत्री और संयुक्त राष्ट्र शरणार्थी एजेंसी के पूर्व प्रमुख के नाम की सिफारिश सर्वसम्मति से की थी. 

संयुक्त राष्ट्र के घोषणापत्र के तहत महासचिव सुरक्षा परिषद की सिफारिश पर महासभा द्वारा नियुक्त किया जाएगा.सुरक्षा परिषद के पांच स्थायी सदस्य अंतिम रूप से इस पर फैसला करेंगे और अनुमोदन के लिए महासभा में एक उम्मीदवार भेजेंगे.67 वर्षीय राजनेता गुटेरेस ने संयुक्त राष्ट्र शरणार्थी उच्चायुक्त के रूप में जून 2005 से पिछले साल दिसंबर तक काम किया.

संयुक्त राष्ट्र शरणार्थी एजेंसी में शामिल होने से पहले गुतेरेस ने सरकार और सार्वजनिक सेवा में 20 साल से ज्यादा काम किया. वह 1995 से 2002 तक पुर्तगाल के प्रधानमंत्री रह चुके हैं.बान का कार्यकाल 31 दिसंबर को खत्म हो रहा है और नौंवें महासचिव के तौर पर गुटेरेस उनकी जगह लेंगे.पिछले सप्ताह अपने चयन के बाद लिसबन में बात करते हुए गुटेरेस ने आभार व्यक्त किया था और कमजोर तब्के समेत संघर्षं, आतंकवाद, हिंसा के पीड़ितों के अधिकार के लिए ‘कार्य’ करने का संकल्प लिया था.

Check Also

अमेरिकी उपराष्ट्रपति कमला हैरिस पहुंचेंगी दक्षिण कोरिया

उत्तर कोरिया द्वारा दो छोटी दूरी की बैलिस्टिक मिसाइल दागे जाने के ठीक एक दिन …

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *