यूएस फाइटर प्लेन्स ने लीबिया में आईएसआईएस के ठिकानों पर अटैक किया। शुक्रवार सुबह (लोकल टाइम) सबरथा शहर में हुए इस अटैक में 41 आतंकी मारे गए हैं। शहर के मेयर हुसैन अल-थवादी ने इसे कन्फर्म किया।यह लोकेशन ट्यूनीशिया के बॉर्डर से 70 किलोमीटर दूर है।इन्फॉर्मेशन मिली थी कि यहां आईएसआईएस के आतंकी जुटे हैं।यूएस सिक्युरिटी ऑफिसर्स ने हमले की पुष्टि की।मरने वाले ज्यादातर संदिग्धों में ट्यूनीशिया के सिटीजन हैं, जो आईएस के मेंबर थे।
न्यूयॉर्क टाइम्स ने एक वेस्टर्न सिक्युरिटी ऑफिसर के हवाले से बताया कि पिछले साल ट्यूनीशिया में हुए दो बड़े आतंकी हमलों के आरोपियों को निशाना बनाकर यह हमला किया गया।इंटेलिजेंस ऑफिसर्स यह पता लगा रहे हैं कि इसमें आईएस का ऑपरेटिव नोरूद्दीन चोचेन मारा गया है या नहीं।नोरूद्दीन पिछले साल ट्यूनीशिया में हुए दो बड़े आतंकी हमलों का मास्टरमाइंड है।
बता दें कि पिछले साल जुलाई में सूजे शहर के एक बीच रिजॉर्ट के नजदीक हुए इस हमले में 38 टूरिस्ट मारे गए थे। इनमें 30 ब्रिटिश नागरिक शामिल थे।इसके अलावा मार्च में ट्यूनिस शहर में नेशनल बार्डो म्यूजियम में हुए हमले में 21 टूरिस्ट मारे गए थे। दोनों हमलों की जिम्मेदारी आईएसआईएस ने ली थी।