Ab Bolega India!

अमेरिकी हवाई हमले में अलकायदा के 100 से अधिक आतंकी सीरिया में मारे गए

पूर्व अमेरिकी राष्ट्रपति बराक ओबामा के कार्यकाल के आखिरी समय में अमेरिका के लड़ाकू विमानों ने सीरिया में अलकायदा के एक प्रशिक्षण शिविर पर हमला कर 100 से अधिक आतंकियों को मार गिराया.

पेंटागन के प्रवक्ता जेफ डेविस ने कहा कि इदलिब प्रांत में अलकायदा का यह प्रशिक्षण शिविर वर्ष 2013 से सक्रिय था.डेविस ने कहा कि इस शिविर के तबाह होने से उनका प्रशिक्षण बाधित हुआ है और इससे कट्टरपंथी इस्लामी तथा सीरियाई विपक्षी समूह युद्ध मैदान में अलकायदा से जुड़ने या उसका सहयोग करने को लेकर हतोत्साहित हुए हैं.

Exit mobile version