चिली में भूकंप के बाद सुनामी की चेतावनी

earthquake-556be01646c7c_exl

चिली में आये जबरदस्त भूकंप के बाद सुनामी की चेतावनी जारी की गई है. इसकी तीव्रता रिक्टर पैमाने पर 8.3 मापी गई है.अमेरिकी भूवैज्ञानिक सर्वेक्षण के अनुसार चिली के समुद्र तट पर मंगलवार को भूकंप के जबरदस्त झटके महसूस किये गये जिससे राजधानी सेनटियागो में इमारतों को नुकसान पहुंचा है.इसका केंद्र जमीन से 25 किलोमीटर की गहराई में था.अमेरिकी भूगर्भ सर्वेक्षण ने शुरुआत में भूकंप की तीव्रता 7.9 बताई थी, लेकिन बाद में इसे 8.3 बताया गया.

भूकंप के कारण चिली की राजधानी सेंटियागो में अब तक सबसे ज्यादा नुकसान की खबरें आ रही हैं. कई बिल्डिंग्स ढह गई हैं. शहर के निचले इलाकों में समुद्र का पानी भर गया है.चिली में भूकंप के झटकों के बाद पेरू और हवाई में सुनामी की चेतावनी दी गई है. इसके साथ ही कैलिफोर्निया से लेकर न्यूजीलैंड तक सुनामी की चेतावनी जारी की गई है. चेतावनी जारी होने के बाद तटीय इलाकों को खाली कराया गया है. चिली के एजुकेशन विभाग ने राजधानी समेत सभी इलाकों में स्कूल बंद करने का आदेश दिया है.

बताया जा रहा है कि भूकंप के चलते दीवार गिरने से 26 साल की एक महिला की मौत हो गई है और 15 अन्य लोग घायल हो गए हैं.मेयर ने बताया कि सेनटियागो में बिजली पानी आपूर्ति पूरी तरह से ठप्प हो गई है. लोग अपने घरों से निकलकर सड़कों पर आ गए हैं. USGS के मुताबिक, भूकंप के करीब घंटेभर बाद ही 6.1 की तीव्रता के ऑफ्टरशॉक इलाके में फिर से महसूस किए गए और लगातार भूकंप के हल्के झटके जारी रहे.पैसेफिक सूनामी वॉर्निंग सेंटर ने चेतावनी दी है कि भूकंप की वजह से अगले कुछ घंटे में चिली तथा पेरू तट पर विनाशकारी सुनामी लहरें पैदा हो सकती हैं.

Check Also

अमेरिकी उपराष्ट्रपति कमला हैरिस पहुंचेंगी दक्षिण कोरिया

उत्तर कोरिया द्वारा दो छोटी दूरी की बैलिस्टिक मिसाइल दागे जाने के ठीक एक दिन …