सीरिया में हवाई हमलों को लेकर अमेरिका और रूस के बीच जारी मतभेद के बीच संयुक्त राष्ट्र शनिवार को संघर्षरत देश के हालात पर आपात बैठक करने जा रहा है.उम्मीद की जा रही है कि बैठक में सुरक्षा परिषद के सदस्य सीरिया पर एक मसौदा प्रस्ताव के लिए मतदान करेंगे.
समाचार एजेंसी सिन्हुआ के अनुसार, सुरक्षा परिषद के इस माह के अध्यक्ष रूस का कहना है कि मसौदा प्रस्ताव अलेप्पो में हवाई हमले रोकने की बात करता है, जो अस्वीकार्य है.संयुक्त राष्ट्र में रूस के दूत और सुरक्षा परिषद के अध्यक्ष विताली चुरकिन ने कहा हम इस प्रस्ताव को पारित नहीं होने देंगे.
सुरक्षा परिषद की आपात बैठक का निर्णय सीरिया के लिए संयुक्त राष्ट्र के विशेष दूत स्टाफन डी मिस्तुरा द्वारा शुक्रवार को सभी पक्षों से अलेप्पो में संघर्षविराम रोकने के आह्वान के बाद लिया गया.डी मिस्तुरा ने अलेप्पो पर हवाई हमलों के प्रभाव के बारे में कहा था हम लगभग 900 लोगों की बात कर रहे हैं, जो 2,75,000 लोगों पर हमले का मुख्य कारण हैं. क्या इसे शहर का बहाना माना जाए?
संयुक्त राष्ट्र में फ्रांस के दूत फ्रांस्वा देलात्रे ने शुक्रवार को संवाददाताओं से कहा था कि इस मसौदा प्रस्ताव पर मतदान होने की पूरी उम्मीद है. हालांकि रूस सुरक्षा परिषद का स्थाई सदस्य होने के नाते अपने वीटो का इस्तेमाल कर सकता है.