ओहायो स्टेट यूनीवर्सिटी में गोलीबारी में आज कम से कम आठ लोग घायल हो गये और कोलंबस परिसर अब भी बंद तथा अलर्ट पर है।मीडिया में आई खबरों में यह जानकारी मिली। सीएनएन ने कोलंबस दमकल विभाग के हवाले से खबर दी कि एक व्यक्ति गंभीर रूप से घायल है। इससे पहले एनबीसी ने खबर दी थी कि दो स्थिर स्थिति में हैं ओर अन्य की हालत का पता नहीं चल पाया है।
विश्वविद्यालय की आपातकालीन प्रबंधन सेवा ने छात्रों और स्टाफ से कहीं शरण लेने का अनुरोध किया है।सेवा ने एक ट्वीट में कहा कि परिसर में एक सक्रिय बंदूकधारी है।दूसरे ट्वीट में लोगों से किसी जगह शरण लेने और कालेज के क्षेत्र से बचने के लिए कहा गया।