कनाडा में सिख रियल एस्टेट डेवलपर की दिन दहाड़े गोली मारकर हत्या

murder-shoot

कनाडा में अमरजीत सिंह संधू को ब्रिटिश कोलंबिया के रिचमंड में एक शॉपिंग सेंटर के पार्किंग में गोली मार दी गयी.संधू को शनिवार को जिस समय गोली मारी गयी थी उस दौरान वहां कई लोग मौजूद थे. उन्होंने बाद में अस्पताल में दम तोड़ दिया. गोलीबारी के दौरान उनके ट्रक में कई गोलियां लगीं है.पुलिस ने एक बयान में कहा कि यह पहले से निशाना बनाकर किया गया हमला है. पुलिस अधिकारी जेनिफर पाउंड ने कहा कि यह पूर्वनियोजित हमला है.

पुलिस का कहना है कि गोलीबारी करने वाला संदिग्ध व्यक्ति अश्वेत है और उसकी उम्र 20-25 साल के बीच है. संधू सैंडहिल डेवलपमेंट लिमिटेड के अध्यक्ष थे. उनके और उनकी कंपनी के खिलाफ ब्रिटिश कोलंबिया प्रांत में 80 दीवानी मामले दायर हैं.

घटना के एक प्रत्यक्षदर्शी ने कहा कि संधू अपनी काली ट्रक के पास खड़े थे जब उन्हें गोली मारी गयी. गवाह ने कहा कि संदिग्ध ने अपनी बंदूक निकालकर संधू को गोलियां मारीं. उसके बंदूक में साइलेंसर लगा था. उसने कम से कम छह बार गोलियां चलने की आवाज सुनी.

Check Also

अमेरिकी उपराष्ट्रपति कमला हैरिस पहुंचेंगी दक्षिण कोरिया

उत्तर कोरिया द्वारा दो छोटी दूरी की बैलिस्टिक मिसाइल दागे जाने के ठीक एक दिन …

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *