अलास्का ग्लेशियर पहुंचे ओबामा

 obama-1

बराक ओबामा ने जलवायु परिवर्तन के प्रभावों के बारे में लोगों को जागरूक करने के लिए अलास्का ग्लेशियर का दौरा किया जो लगातार सिकुड़ रहा है। ओबामा मंगलवार को दक्षिण अलास्का में केनई जोड्स नेशनल पार्क गए। ओबामा ने कहा, ‘पिछले कुछ वर्षो में यह करीब डेढ़ मील सिकुड़ चुका है।
ग्लेशियरों के पिघलने की गति हर साल बढ़ रही है।

जलवायु परिवर्तन की वजह से बर्फ तो कम होती जा रही है, साथ ही गर्मी और उसकी अवधि भी लगातार बढ़ रही है।’ राष्ट्रपति ने कहा कि इसका असर पार्क की वनस्पति पर प़़डा और बर्फ पिघलने के कारण समुद्र का जलस्तर भी ब़़ढने लगा।वैश्विक तापमान में वृद्धि को रोकने की खातिर घरेलू कार्बन उत्सर्जन घटाने संबंधी नियमों और एक वैश्विक संधि के लिए समर्थन जुटाने के उद्देश्य से ओबामा अलास्का में हैं।

Check Also

अमेरिकी उपराष्ट्रपति कमला हैरिस पहुंचेंगी दक्षिण कोरिया

उत्तर कोरिया द्वारा दो छोटी दूरी की बैलिस्टिक मिसाइल दागे जाने के ठीक एक दिन …