राष्ट्रपति बराक ओबामा ने कहा है कि राष्ट्रपति बशर अल असद को सीरिया में स्थिरता कायम करने और देश में नृशंस गृह युद्ध की समाप्ति के लिए सत्ता त्याग देनी चाहिए। ओबामा ने सीरिया में उन इलाकों में नीति निर्माण की क्षमता रखने वाली वास्तविक सरकार की महत्ता पर बल दिया, जिन पर मौजूदा समय में किसी का शासन नहीं है। उन्होंने कहा कि अमेरिका का दीर्घकालीन लक्ष्य उन इलाकों में स्थिरता लाना है जहां अराजकता की स्थिति है ताकि आईएस कहीं भी सुरक्षित पनाह न ले पाए।
ओबामा ने कल संवाददाता सम्मेलन में कहा, मेरा और इस प्रशासन में विशेषज्ञों का यह दृढ विश्वास है कि जब तक असद वहां है, हम सीरिया में इस प्रकार की स्थिरता स्थापित नहीं कर सकते। उन्होंने कहा, यह हमारे लिए शीर्ष प्राथमिकता बनी रहेगी, हम सैन्य पथ पर आक्रामकता से आगे बढते रहेंगे और आईएसआईएल को सांस नहीं लेने देंगे और हमारे विशेष बलों एवं हमारे हवाई हमलों से उन्हें नुकसान पहुंचाएंगे। हम उन भागीदारों को प्रशिक्षण देंगे और सलाह देंगे जो उनके खिलाफ खड़े हो सकते हैं।