बराक ओबामा ईरानी परमाणु सौदे पर सीनेट में बड़ी बाधा से उबरने में कामयाब हुए हैं क्योंकि इस ऐतिहासिक समझौते का समर्थन करने वाले सांसदों की संख्या बढ़कर 42 हो गयी है.व्हाइट हाउस के प्रेस सचिव जोश अर्नेस्ट ने संवाददाताओं से कहा, ‘‘हम देख रहे हैं कि ईरान को परमाणु हथियार हासिल करने से रोकने के अंतरराष्ट्रीय समझौते के लिए अमेरिकी कांग्रेस में समर्थन बढ़ रहा है.’’
चार सीनेटरों- रिचर्ड ब्लूमेंथल, गेरी पीटर्स, रोन वाइडेन, मारिया केंटवेल ने ईरानी परमाणु समझौते पर मंगलवार को अपना समर्थन दे दिया. पहले इन सांसदों ने इस पर कोई फैसला नहीं किया था.‘वाशिंगटन पोस्ट’ ने कहा है, ‘‘ईरान के साथ अंतरराष्ट्रीय परमाणु समझौते के पक्ष में मंगलवार को ये डेमोक्रेट सांसद आए जो राष्ट्रपति ओबामा के उनके राष्ट्रपति के कार्यकाल की महत्वपूर्ण सफलता के तौर पर है.’’