एक विमान के दक्षिण-पूर्व अलास्का में दुर्घटनाग्रस्त हो जाने से इसमें सवार सभी नौ लोगों की मौत हो गई.यह जानकारी अमेरिकी पुलिस ने दी है.अलास्का के लोक सुरक्षा विभाग की मेगन पीटर्स ने बताया कि आपातकालीन दल दुर्घटनाग्रस्त विमान तक पहुंचने में सक्षम रहा. यह विमान एक ग्रेनाइट की चट्टान से टकराकर दुर्घटनाग्रस्त हुआ है तथा मृतकों की पुष्टि हो गई है, लेकिन उनके शवों को बरामद करने में मौसम खलल डाल रहा है.
उन्होंने एक बयान में कहा, ‘‘खराब मौसम के कारण शवों को बरामद करने का प्रयास शनिवार तक नहीं किया जाएगा.’’संघीय उड्डयन प्रशासन ने बताया कि यह विमान सिंगल इंजन डीएचसी-3 ओटर था, जो केटचिकन के पास नीचे गिर गया.खबर है कि यह विमान हॉलैंड अमेरिका लाइन का हिस्सा था.