रूसी राष्ट्रपति व्लादिमीर पुतिन और अमेरिकी राष्ट्रपति डोनाल्ड ट्रंप जी-20 शिखर सम्मेलन के आसपास जुलाई में मुलाकात कर सकते हैं.क्रेमलिन के प्रवक्ता दमित्री पेस्कोव ने एक संवाददाता सम्मेलन में कहा हम दोनों राष्ट्रपतियों के बीच मुलाकात की तिथि और समय तय करेंगे. सहायक समय निर्धारित करने पर काम कर रहे हैं.
समाचार एजेंसी एफे के अनुसार, पेस्कोव ने कहा कि दोनों नेताओं के बीच मुलाकात जी-20 शिखर सम्मेलन से पहले हो सकती है. जी-20 शिखर सम्मेलन सात-आठ जुलाई को प्रस्तावित है, लेकिन अभी तक कोई खास समझौते नहीं हो पाए हैं.क्रेमलिन ने इस बात की संभावना खारिज कर दी है कि यह एक रेकजाविक शिखर सम्मेलन की तैयारी हो रही है.
आइसलैंड की राजधानी रेकजाविक में 30 वर्ष पहले अमेरिकी राष्ट्रपति रोनाल्ड रीगन और सोवियत नेता मिखाइल गोर्बाचेव के बीच ऐतिहासिक शिखर बैठक हुई थी.पिछले सप्ताह रूसी राष्ट्रपति ने कहा था कि वह अमेरिकी राष्ट्रपति से स्लोवेनिया में मिलने के इच्छुक हैं. स्लोवेनिया ट्रंप की पत्नी मेलानिया ट्रंप का जन्मस्थान है.
रूसी विदेशमंत्री सर्गे लावरोव ने अमेरिका के नए विदेशमंत्री रेक्स टिलरसन के साथ अपनी पहली मुलाकात के बाद पुतिन-ट्रंप की संभावित मुलाकात को लेकर भरोसा जाहिर किया.लावरोव ने कहा दोनों राष्ट्रपति यथासंभव जल्द से जल्द मुलाकात के लिए सहमत हुए हैं. हमें दोनों के लिए स्वीकार्य कोई समय और स्थान तय करने की जिम्मेदारी दी गई थी. हम अब इसपर काम कर रहे हैं.