US वीजा के लिए प्रेसिडेंट डोनाल्ड ट्रम्प ने जारी की शर्तें

US वीजा के लिए प्रेसिडेंट डोनाल्ड ट्रम्प ने शर्तों को जारी कर दिया है। अगर आपको अमेरिका का वीजा चाहिए तो शर्तें कड़ी हो गई हैं। ट्रम्प एडमिनिस्ट्रेशन ने वीजा चाहने वालों से पूछने के लिए सवालों की लंबी लिस्ट जारी की है। इसके लिए अब आपको 5 साल का सोशल मीडिया रिकॉर्ड देना होगा। यानी कि 5 साल तक आपने सोशल मीडिया पर क्या-क्या लिखा, क्या कमेंट्स किए और क्या तस्वीरें जारी कीं।

आपका सोशल मीडिया हैंडल आपसे लेकर उसकी जांच भी की जा सकती है। यह भी पूछा जा सकता है कि आपकी लाइफ और बॉडी में पिछले 15 साल में किस-किस तरह के बदलाव आए।न्यूज एजेंसी के मुताबिक जांच के दौरान अगर सोशल मीडिया पर अमेरिका के खिलाफ कुछ लिखा मिला तो आपके वीजा की सारी संभावनाएं खत्म हो सकती हैं।

नए सवाल यूएस आने वालों की संख्या कम करने के उपायों के तहत शामिल किए गए हैं। तीखे विरोध के बावजूद इन्हें 23 मई को मैनेजमेंट एंड बजट ऑफिस ने भी मंजूरी दे दी है।पुराने पासपोर्ट्स के नंबर और ब्योरे।5 साल का सोशल मीडिया रिकॉर्ड।ई-मेल एड्रेस, फोन नंबर जिनका 5 साल में इस्तेमाल किया हो।15 साल की बायोलॉजिकल इन्फॉर्मेशन। जैसे कहां-कहां रहे, कहां पढ़ाई या नौकरी की, किन जगहों पर ट्रैवल किया।

एजुकेशन से जुड़े अफसरों और एकेडमिक ग्रुप्स ने नए सवालों का कड़ा विरोध किया है। इससे पहले यूएस के फॉरेन डिपार्टमेंट ने कहा था कि केवल उन्हीं लोगों से यह जानकारी ली जाएगी जिन्हें आतंकवाद या अन्य राष्ट्रीय खतरों के संबंध में संदिग्ध माना जाएगा।नए सवाल बोझ डालने वाले हैं, फॉरेन स्टूडेंट्स को अमेरिका आने में दिक्कत होगी, उन्हें टाइम भी ज्यादा लगेगा। सवाल फॉरेन स्टूडेंट्स और साइंटिस्ट्स को अमेरिका आने के लिए डिसकरेज करने वाले हैं।

कड़ी राष्ट्रीय सुरक्षा के लिए जरूरी है कि हर आने वाले के बारे में पक्की पहचान और उसके बारे में ठोस जानकारी हासिल की जाए।प्रेसिडेंट डोनाल्ड ट्रम्प ने बॉर्डर पर सिक्युरिटी बढ़ाने का वादा किया था। दूसरे देशों से आने वालों के लिए केबिन बैगेज के तौर पर लैपटॉप और अन्य इलेक्ट्रॉनिक सामान लाने पर भी रोक लगा दी गई है।

Check Also

अमेरिकी उपराष्ट्रपति कमला हैरिस पहुंचेंगी दक्षिण कोरिया

उत्तर कोरिया द्वारा दो छोटी दूरी की बैलिस्टिक मिसाइल दागे जाने के ठीक एक दिन …

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *