Ab Bolega India!

कोरोना वायरस की गोली को लेकर Pfizer शुरू करने जा रही है ह्यूमन ट्रायल

अमेरिका की दवा कंपनी फाइजर कोरोना वायरस का इलाज करने के लिए एक नई गोली का ह्यूमन ट्रायल शुरू करने जा रही है. कंपनी के मुताबिक शरीर में कोरोना वायरस होने का संकेत मिलते ही इस गोली का इस्तेमाल किया जा सकता है.

जिससे इस महामारी से काफी हद तक बचाव मिल सकता है.फाइजर के मुख्य वैज्ञानिक Mika Dolsten ने कहा कि कोरोना वायरस से निपटने के लिए वैक्सीन लगवाना और वायरस के संपर्क में आए लोगों का इलाज, दोनों शामिल हैं.

जिस तरह से SARS-CoV-2 फिर से पनप रहा है और दुनिया में कोरोना वायरस का प्रकोप बढ़ रहा है. ऐसे में यह संभव है कि आने वाले वक्त में हालात और खराब हो जाएंगे. कंपनी के मुताबिक कोरोना वायरस से संक्रमित लोगों के शुरुआती इलाज की सुविधाओं की कमी है.

ऐसे में अगर यह गोली बन जाती है तो इस महामारी को कंट्रोल करने में काफी मदद मिलेगी. कंपनी का कहना है कि कंपनी अप्रैल से शुरू होने वाले दूसरे क्वार्टर में इस गोली का फेज-2,3 ट्रायल शुरू कर देगी.

ये ट्रायल पूरे होने पर इसे ड्रग कंट्रोलर विभाग में आपात इस्तेमाल के लाइसेंस के लिए भी अप्लाई किया जा सकता है. Mika Dolsten ने कहा कि ट्रायल पूरा होने के बाद लोगों को 5 दिनों तक दिन में दो बार यह गोली लेनी होगी. कोरोना महामारी से बचाव में यह गोली गेमचेंजर साबित होगी.

उन्होंने कहा कि इस दवा को शुरुआत में हाल में कोरोना संक्रमित हुए लोगों पर इस्तेमाल किया जाएगा. इसके साथ ही इस योजना पर भी काम किया जा रहा है कि क्या स्वस्थ लोगों को भी यह गोली दी जा सकती है. जिससे उनके संक्रमण का खतरा बढ़ जाए.

Exit mobile version