बराक ओबामा अपने कार्यकाल के दौरान इस बुधवार को पहली बार अमेरिका की किसी मस्जिद में जाएंगे। व्हाइट हाउस के एक अफसर ने बताया कि ओबामा ने धार्मिक आजादी की रक्षा और अमेरिका में मुस्लिम विरोधी बयानबाजी के बढ़ते मामलों के चलते बाल्टिमोर मस्जिद का दौरा करने का फैसला किया है।
व्हाइट हाउस ने कहा, ”ओबामा मस्जिद में हमारे बुनियादी मूल्यों को सही रहने के महत्व को दोहराते हुए अमेरिकियों से धार्मिक कट्टरता के खिलाफ आवाज उठाने की मांग करेंगे। साथ ही धार्मिक आजादी की रक्षा के लिए हमारे देश की परंपरा को बनाए रखने पर जोर देंगे।”