अमेरिका के राष्ट्रपति बराक ओबामा ने उत्तरी यूरोप में रूस के सैन्य निर्माण को लेकर उसे चेतावनी दी। ओबामा ने व्हाइट हाउस में पांच नॉर्डिक देशों (डेनमार्क, आइसलैंड, फिनलैंड, स्वीडन और नॉर्वे) के नेताओं के साथ बैठक के बाद कहा, ‘‘हम बाल्टिक-नॉर्डिक क्षेत्र में रूस की बढ़ती, आक्रामक सैन्य मौजूदगी और उसके रूख को लेकर अपनी चिंता में एक साथ हैं।’’ इससे पहेल ओबामा ने कहा कि सभी छह देशों ने इस आवश्यकता पर सहमति जताई कि यूरोपीय व्यवस्था को ताकत पर आधारित नहीं होना चाहिए।
उन्होंने कहा, ‘‘ हमारा मानना है कि हमारे नागरिकों को स्वतंत्रता एवं सुरक्षा के साथ, आतंकवाद से मुक्त होकर और एक ऐसे यूरोप में रहने का अधिकार है जहां छोटे देशों को बड़े देश परेशान नहीं करें।’’ उन्होंने व्लादिमिर पुतिन की सरकार को चेतावनी देते हुए कहा कि व्हाइट हाउस तनाव कम करना चाहता है लेकिन वह रूस की ओर से किसी भी आक्रामक व्यवहार से निपटने के लिए तैयार है।