ईरान परमाणु समझौते पर ओबामा की विरोधियों को चेतावनी

barak-barack-obama-in-hindi

परमाणु समझौते का अमेरिकी राष्ट्रपति बराक ओबामा ने फिर से बचाव किया है। उन्होंने समझौते के विरोधियों को चेतावनी देते हुए कहा है कि इसे नामंजूर करने का मतलब होगा युद्ध की संभावनाओं का रास्ता खोलना होगा। ओबामा ने यह चेतावनी अपने राजनीतिक विरोधियों और इजरायल को दी है जो समझौते को अस्वीकृत कराने के लिए अमेरिकी कांग्रेस में अभियान चला रहे हैं। ओबामा ने शीत युद्ध के दौरान के उस समय के राष्ट्रपति जान एफ कैनेडी और रोनाल्ड रीगन के शांति प्रयासों का उल्लेख करते हुए कहा कि अमेरिकी कांग्रेस के भीतर परमाणु समझौते को अवरुद्ध करने से ईरान के परमाणु बम बनाने के प्रयास को गति मिलेगी और अमेरिका की विश्वसनीयता कम होगी।

इसके बाद समस्या को हल करने के लिए केवल युद्ध ही विकल्प रहेगा। गौरतलब है कि कांग्रेस में रिपब्लिकन पार्टी का बहुमत होने के कारण प्रस्ताव की स्वीकृति को लेकर संशय की स्थिति है। ऐसी स्थिति में ओबामा वीटो अधिकार का उपयोग करने की चेतावनी पहले ही दे चुके हैं। व्हाइट हाउस के प्रेस सचिव जोश अर्नेस्ट ने कहा कि यदि अमेरिका परमाणु समझौते से हटता है तो ईरान के खिलाफ अंतरराष्ट्रीय एकता पूरी तरह टूट जाएगी। 

Check Also

अमेरिकी उपराष्ट्रपति कमला हैरिस पहुंचेंगी दक्षिण कोरिया

उत्तर कोरिया द्वारा दो छोटी दूरी की बैलिस्टिक मिसाइल दागे जाने के ठीक एक दिन …