कोरोना वायरस पीड़ितों का नया आंकड़ा आया सामने : WHO

दुनिया भर में कोरोना वायरस से मौतों का आंकड़ा 750000 के पार हो गया है. संक्रमण के करीब 2 करोड़ मामले आने के बाद विश्व स्वास्थ्य संगठन ने कहा है कि कोरोना महामारी से जीत की उम्मीद अब भी बाकी है.

WHO ने भरोसा जताया कि पूरी दुनिया को प्रभावित करने वाली इस महामारी से निपटने के लिए उठाए गए जरूरी कदमों में कभी भी देरी नहीं हुई. WHO के प्रमुख टेड्रोस एडहनॉम गिब्रयेसॉस ने एक प्रेस कॉन्फ्रेंस में कहा इस हफ्ते दुनियाभर में संक्रमण का कुल आंकड़ा दो करोड़ और मरने वालों की कुल संख्या साढ़े सात लाख तक पहुंच जाएगी.

टेड्रोस ने बताया इन आंकड़ों के पीछे बहुत दर्द और परेशानी छुपी है. इस महामारी की वजह से गई हर एक जान महत्वपूर्ण है.टेड्रोस ने आगे कहा, ‘मुझे पता है आप में से बहुत से लोग दुखी हैं और दुनिया के लिए यह मुश्किल वक्त है. लेकिन मैं यह साफ करना चाहता हूं कि उम्मीद की किरण बची है.

इस महामारी को खत्म करने में अब भी देर नहीं हुई.कोरोना संक्रमण के मामले में अमरीका के बाद ब्राजील सबसे ज्यादा प्रभावित मुल्क है. यहां संक्रमण का आंकड़ा 30 लाख के पार है. रविवार को यहां कोरोना वायरस से मरने वालों की कुल संख्या 1 लाख के पार हो गई.

अमरीकी राष्ट्रपति डोनाल्ड ट्रंप से जब सोमवार को व्हाइट हाउस में प्रेस ब्रीफिंग के दौरान ब्राज़ील को लेकर सवाल किया गया तो उन्होंने कहा, ‘राष्ट्रपति बोलसोनारो से मेरे अच्छे संबंध हैं. मैंने सुना है वो बेहतर हो रहे हैं. वो कोरोना संक्रमण से ठीक हो रहे हैं.’

जैर बोलसोनारो कोरोना पॉजिटिव पाए गए थे. हालांकि जैर इसे मामूली फ्लू बताते हैं. बोलसोनारो और ट्रंप दोनों ने बीते पांच महीनों में कोरोना के खतरे का मज़ाक बनाया. जहां बोलसोनारो ने इसे मामूली फ्लू करार दिया तो वहीं ट्रंप ने लगातार यही कहा कि ये बीमारी उनके शासनकाल में ही समाप्त हो जाएगी.

बीते सप्ताह डोनाल्ड ट्रंप ने कहा कि उन्हें भरोसा है कि,’ये वायरस खत्म हो जाएगा. जबकि उनके शीर्ष स्वास्थ्य विशेषज्ञ डॉ. एंथनी फाउची ने कई बार चेतावनी दी है कि, इस महामारी से निपटने में साल 2021 तक या उससे भी अधिक समय लग सकता है, लेकिन बोलसोनारो और ट्रंप दोनों ने ही विशेषज्ञों की राय को दरकिनार किया है.

आज से पेरिस के कुछ इलाक़ों में मास्क पहनना अनिवार्य कर दिया गया है . फ्रांस की राजधानी में लगातार कोरोना वायरस संक्रमण के मामलों के बढ़ने के बाद आज यह फैसला लिया गया है. पेरिस में 24 वर्षीय मैरियन ने कहा कि मास्क आवश्यक हैं अगर हम दूसरी बार कोरोना से बचना चाहते हैं.

एक लॉक डाउन के बाद फिर से हो सकता है.वैश्विक महामारी कोरोना वायरस के लगातार बढ़ते मामले भारत की चिंता बढ़ा रहे हैं. पिछले कुछ हफ़्तों से भारत में हर दिन कोरोना के नए मामले 50 हज़ार से अधिक आ रहे हैं.

भारत में अब तक संक्रमण के 22 लाख से अधिक मामले हैं जबकि पड़ोसी देश पाकिस्तान में हर रोज संक्रमण का आंकड़ा कम हो रहा है.पाकिस्तान में पिछले पांच महीनों में पहली बार लोग जिम, सैलून और रेस्टोरेंट में दिखे हैं.

संक्रमण रोकने के लिए एहतियातन बंद की गई इन जगहों को सोमवार को फिर से खोल दिया गया है.पाकिस्तान में अब तक कोरोना संक्रमण के कुल मामले दो लाख 80 हज़ार से ज्यादा हैं. वहीं करीब 6100 लोगों की मौत हुई है.

लेकिन यहां जून महीने के बाद से संक्रमण के मामलों में कमी आ रही है. जून में यहां एक दिन में संक्रमण के 7000 के क़रीब मामले सामने आए थे और 118 लोगों की मौत हुई थी.रविवार को, पाकिस्तान में संक्रमण के कुल 539 नए मामले सामने आए और 15 लोगों की मौत हुई. अगस्त महीने में यहां रोजाना के मामले एक हजार से कम ही रहे हैं. इस तरह से पकिस्तान में कोरोना संक्रमण के मामले में ह्राश हो रहा है.

Check Also

अमेरिकी उपराष्ट्रपति कमला हैरिस पहुंचेंगी दक्षिण कोरिया

उत्तर कोरिया द्वारा दो छोटी दूरी की बैलिस्टिक मिसाइल दागे जाने के ठीक एक दिन …

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *