नासा ने किया सफल परीक्षण

Flying-saucer

 

अमेरिकी अंतरिक्ष एजेंसी नासा के लो डेंसिटी सुपरसोनिक डेसीलरेटर (एलडीएसडी) ने अपनी दूसरी परीक्षण उड़ान सोमवार को सफलतापूर्वक पूरी की। उड़न तश्तरी के आकार वाला यह यान प्रशांत महासागर में हवाई द्वीप के काउई तट पर उतरा।नासा की ओर से जारी बयान में बताया गया है कि यान को गुब्बारे की मदद से 1.2 लाख फीट की ऊंचाई पर पहुंचाया गया। यहां पर छोड़े जाने के बाद एक इंजन इसे 1.8 लाख फीट की ऊंचाई पर ले गया जहां मंगल ग्रह सरीखे वातावरण में इसका परीक्षण किया गया।स्पेस डॉट कॉम के अनुसार, एलडीएसडी की निर्धारित तीन उड़ान परीक्षणों में यह दूसरी है। पिछले साल हवाई में किए गए इसके पहले परीक्षण को इंजीनियरों ने सफल माना था।

Check Also

अमेरिकी उपराष्ट्रपति कमला हैरिस पहुंचेंगी दक्षिण कोरिया

उत्तर कोरिया द्वारा दो छोटी दूरी की बैलिस्टिक मिसाइल दागे जाने के ठीक एक दिन …

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *