वित्तीय संकट से जूझ रही इराक सरकार का समर्थन करने के लिए अमेरिका के विदेश मंत्री जॉन केरी शुक्रवार को बगदाद पहुंचे.केरी इराक के प्रधानमंत्री हैदर अल-अबादी और विदेश मंत्री इब्राहिम अल-जाफरी से मिलेंगे और इस दौरान वह इराक के स्वायत्त कुर्द क्षेत्र के प्रधानमंत्री नेचीरवान बरजानी से भी मुलाकात करेंगे.अमेरिका के विदेश विभाग के प्रवक्ता जॉन किर्बी ने कहा कि केरी का दौरा सुरक्षा, आर्थिक और राजनीतिक स्तर पर अहम चुनौतियों का सामना कर रही इराकी सरकार के प्रति हमारे (अमेरिका का) दृढ़ समर्थन को व्यक्त करता है.
किर्बी ने बताया कि वर्ष 2014 के बाद इराक की अपनी इस पहली यात्रा में विदेश मंत्री इस्लामिक स्टेट के विरूद्ध लड़ाई के लिए बगदाद की कोशिशों के प्रति अमेरिका की अगुवाई वाले सहयोग पर चर्चा करेंगे.जाफरी से भेंट के बाद केरी ने संवाददाताओं से कहा, ”यह यहां इराक में निश्चित ही एक अहम वक्त है और हम पिछले साले से ही कई मुद्दों पर काम कर रहे हैं.
इराक आईएस से लड़ रहा है जिसने वर्ष 2014 में बगदाद के उत्तर ओर पश्चिम में विशाल क्षेत्र पर कब्जा कर लिया था. इराक तेल के गिरते वैश्विक मूल्य से उत्पन्न वित्तीय संकट से भी जूझ रहा है क्योंकि वह अपने राजस्व के विशाल हिस्से के लिए इसी पर निर्भर है.देश में सुधार प्रक्रिया को आगे बढ़ाने की कोशिशों में लगे अबादी वर्तमान मंत्रिमंडल के स्थान पर टेक्नोक्रैट की सरकार लाने की कोशिश में जुटे हैं.