अमेरिकी सैन्यकर्मी ISIS के निशाने पर

ISIS-FATWA

आईएसआईएस के हैकरों ने अमेरिका के 70 से अधिक सैन्यकर्मियों की एक ‘हिटलिस्ट’ प्रकाशित की है जो सीरिया में अलग-अलग आतंकी ठिकानों पर किए गए ड्रोन हमलों में शामिल हैं। आईएसआईएस के हैकरों ने समूह के समर्थकों से कहा है कि ‘ये लोग जहां हैं उनको वहीं मार दिया जाए।’ समाचार पत्र ‘संडे टाइम्स’ के अनुसार इन हैकरों का ब्रिटेन से संबंध है और वे खुद को ‘इस्लामिक स्टेट हैकिंग डिवीजन’ बताते हैं।

इन्होंने अमेरिका के 70 से अधिक सैन्यकर्मियों के नाम, पता और तस्वीरें प्रकाशित की है।इन हैकरों ने आईएसआईएस के समर्थकों से अपील की है, ‘वे जहां कहीं भी हों उनकी हत्या कर दो, उनके दरवाजे खटखटाओ और उनके सिर कलम कर दो, उन्हें चाकू मार दो, गोली मार दो या बम फेंक दो।’ आईएसआईएस ने यह भी दावा किया है कि ब्रिटेन के रक्षा मंत्रालय में उनका एक भेदिया हो सकता है।

उसने भविष्य में ‘खुफिया जानकारी’ प्रकाशित करने की धमकी दी है जिससे ब्रिटेन का रॉयल एयर फोर्स के ड्रोन संचालकों की पहचान हो सकती है।आईएसआईएस की नयी हिट लिस्ट का शीर्षक ‘टारगेट-युनाइटेड स्टेट्स मिलिट्री’ है तथा इसे ट्विटर के जरिए प्रसारित किया जा रहा है। हैकरों ने कहा, ‘तुम्हारी सेना में कोई दम नहीं है, न ही तुम्हारे में कोई दम है जो सैनिकों को भेजने से इंकार कर रहे हैं।

Check Also

अमेरिकी उपराष्ट्रपति कमला हैरिस पहुंचेंगी दक्षिण कोरिया

उत्तर कोरिया द्वारा दो छोटी दूरी की बैलिस्टिक मिसाइल दागे जाने के ठीक एक दिन …

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *