Ab Bolega India!

कभी भी मारा जा सकता है ISIS सरगना बगदादी : अमेरिका

अमेरिकी विदेश मंत्री रेक्स टिलरसन ने कहा कि इस्लामिक स्टेट के सरगना अबू बकर अल बगदादी की मौत नजदीक आ चुकी है क्योंकि अमेरिका समर्थित सुरक्षा बल सीरिया एवं इराक में जेहादियों के काफी निकट पहुंच गए हैं.

टिलरसन ने वाशिंगटन में कहाअबू बकर बगदादी के सभी प्रमुख सिपहसालार मारे जा चुके हैं जिनमें पेरिस एवं ब्रसेल्स हमलों के मास्टरमाइंड भी शामिल है. उन्होंने कहा यह सिर्फ कुछ समय की बात रह गई जब बगदादी को मार गिराया जाएगा. इस महीने की शुरूआत में एक अमेरिकी रक्षा अधिकारी ने कहा था कि बगदादी मोसुल भाग गया है.

Exit mobile version