भारत को एमटीसीआर का सदस्य बनने में अमेरिका का साथ

modi-and-obama

भारत का एमटीसीआर का सदस्य बनना अब तय है क्योंकि उसने इस समूह की सदस्यता प्राप्त करने की अंतिम बाधाएं पार कर ली हैं। एमटीसीआर एक प्रमुख अप्रसार समूह है और इसका सदस्य बनने से भारत को अत्याधुनिक प्रक्षेपास्त्र प्रौद्योगिकी तक पहुंच बनाने में मदद मिलेगी। सूत्रों ने कहा कि एमटीसीआर की सदस्यता के लिए भारत के आवेदन पर कोई आपत्ति नहीं थी और सदस्य देशों के लिए उस पर आपत्ति जताने की समय सीमा सोमवार को समाप्त हो गई।

उन्होंने कहा कि 34 देशों के समूह की पूर्ण बैठक इस वर्ष बाद में सोल में होगी। इस दौरान भारत को इस समूह में नये सदस्य के तौर पर औपचारिक रूप से शामिल किया जाएगा।आयरलैंड में नार्वे के राजदूत रोल्ड नेस ने ट्वीट किया, ‘मिशन लगभग पूरा हो गया है। भारत के एमटीसीआर का सदस्य बनने से पहले ही कुछ प्रक्रियात्मक औपचारिकताएं रह गई हैं।

एमटीसीआर का सदस्य बनने से भारत को प्रमुख उत्पादनकर्ताओं से अत्याधुनिक प्रक्षेपास्त्र प्रौद्योगिकी और निगरानी प्रणाली खरीद में मदद मिलेगी जिसे केवल एमटीसीआर सदस्य देशों को ही खरीदने की इजाजत दी जाती है।सूत्रों ने कहा कि भारत ने एमटीसीआर सदस्यता के लिए पिछले वर्ष आवेदन किया था और उसकी अर्जी ‘मूक प्रक्रिया’ के तहत विचाराधीन थी।

Check Also

अमेरिकी उपराष्ट्रपति कमला हैरिस पहुंचेंगी दक्षिण कोरिया

उत्तर कोरिया द्वारा दो छोटी दूरी की बैलिस्टिक मिसाइल दागे जाने के ठीक एक दिन …

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *