हिलेरी क्लिंटन ने डोनाल्ड ट्रंप पर निशाना साधते हुए कहा है कि विवादों में घिरे रहने वाले ट्रंप से स्वयं रिपब्लिकन पार्टी के सदस्य ही खुश नहीं है और उन्हें पार्टी उम्मीदवार नहीं बनाना चाहते जिससे यह साबित होता है कि वह अमेरिकी राष्ट्रपति के रूप में सेवाएं देने के लिए फिलहाल उपयुक्त नहीं हैं.
हिलेरी फोर ओहायो स्टेट निदेशक क्रिस व्यैंट ने कहा,रिपब्लिक पार्टी के सदस्य दो वर्ष पहले क्लीवलैंड में एक ऐसे एकीकृत रिपब्लिकन कंवेंशन की कल्पना कर रहे थे जिससे उन्हें राष्ट्रपति पद के चुनाव का अहम मुकाबला जीतने में मदद मिल सके लेकिन उनका यह सपना साकार नहीं हो सका.
उन्होंने रिपब्लिकन पार्टी के चार दिवसीय कन्वेंशन की शुरूआत की पूर्व संध्या पर जारी अपने ज्ञापन में कहा,ट्रंप की पिछले एक साल से अधिक की कथनी और करनी साबित करते हैं कि वह राष्ट्रपति के रूप में सेवाएं देने के लिए अस्थायी रूप से अनुपयुक्त हैं, जिसके बाद से ओहायो के रिपब्लिकन सदस्य ट्रंप को उम्मीदवार बनाने से बच रहे हैं.व्यैंट ने कहा, एक ओर ट्रंप यहां रिपब्लिकन सदस्यों के बीच फूट पैदा कर रहे हैं, वहीं दूसरी ओर ओहायो के लोग हिलेरी क्लिंटन की उम्मीदवारी को लेकर एकजुट हैं.