जो बिडेन के राष्ट्रपति चुनाव के मैदान में कूदने की संभावना है। डेमोक्रेटिक पार्टी की उम्मीदवारी के लिए हिलेरी क्लिंटन को चुनौती देने को उन्होंने अपने सहयोगियों और समर्थकों से साथ चर्चा की। अमेरिका में 2016 में राष्ट्रपति पद के लिए चुनाव होना है। अखबार न्यूयार्क टाइम्स की रिपोर्ट में बताया गया है कि चर्चा में शामिल लोगों ने कहा कि बिडेन खेमा उन डेमोक्रेटिक नेताओं और दानकर्ताओं के साथ संपर्क में है जो पूरी तरह हिलेरी के पक्ष में नहीं हैं। अखबार के मुताबिक, बिडेन के चीफ ऑफ स्टाफ स्टीव रिचेटी ने उनके पुत्र ब्यू बिडेन के निधन से महीनों पहले समर्थकों से विचार-विमर्श शुरू कर दिया था।
हालांकि बिडेन के पुत्र के निधन की वजह से इसमें विराम आ गया था। बिडेन ने हालांकि अपने स्टाफ को अब तक यह नहीं बताया है कि क्या वह इस चुनाव के लिए दावेदार होंगे। उन्होंने अपने स्टाफ को संभावित प्रचार की कोई योजना बनाने को भी नहीं कहा है। राष्ट्रपति पद के लिए दावेदार हिलेरी क्लिंटन की लोकप्रियता में हाल ही में हुई रायशुमारी में गिरावट आने के बाद बिडेन पर ध्यान गया है।