भड़की हिंसा में 14 कैदियों की मौत

america

अल सल्वाडोर की एक जेल में भड़की हिंसा में 14 कैदियों की मौत हो गई है। राजधानी सैन सल्वाडोर से लगभग 25 किमी दूर क्वेजाल्टेपेक स्थित केंद्रीय कारागार के अधिकारियों ने बताया कि जेल में बंद अपराधी गैंग के बीच हुए इस संघर्ष में मारे गए कैदियों के शव जेल के विभिन्न हिस्सों से मिले हैं।

अधिकारियों ने बताया कि जिनके शव बरामद हुए हैं, वे सभी कुख्यात गैंग बारियो-18 के सदस्य थे. जेल प्रशासन और पुलिस ने मामले की जांच शुरू कर दी है। अल सल्वाडोर सबसे खूंखार बता दें कि अल सल्वाडोर दुनिया के उन देशों में है, जहां सबसे अधिक हत्या दर है।यहां विरोधी गुटों के बीच की दुश्मनी को इसका सबसे बड़ा कारण बताया जाता है।

Check Also

अमेरिकी उपराष्ट्रपति कमला हैरिस पहुंचेंगी दक्षिण कोरिया

उत्तर कोरिया द्वारा दो छोटी दूरी की बैलिस्टिक मिसाइल दागे जाने के ठीक एक दिन …