अमेरिका के वाशिंगटन मॉल में गोलीबारी में चार की मौत

america-in-washington-mall

अमेरिका के वाशिंगटन मॉल में गोलीबारी में चार लोगों की मौत हो गई. सार्जेट मार्क फ्रांसिस ने ट्वीट कर बताया कि बर्लिगटन के कासकेड मॉल में गोलीबारी के बाद हमलावर फरार हो गया.एनबीसी न्यूज ने फ्रांसिस के हवाले से बताया कि अभी यह पता नहीं चल पाया है कि इस हमले में एक से अधिक हमलावर शामिल था या नहीं, लेकिन प्रशासन भूरे कपड़े पहने शख्स की तलाश कर रहा है.

उसे आखिरी बार मॉल से अंतर्राज्यीय 5 राजमार्ग की ओर जाते हुए देखा गया था.फ्रांसिस ने ट्वीट कर बताया कि हमले में जीवित बच गए लोगों को बस से पास के गिरजाघर ले जाया जाएगा.वाशिंगटन स्टेट ट्रपर की प्रवक्ता हीदर एक्सटमैन ने बताया कि गोलीबारी की खबरें शाम सात बजे से आनी शुरू हो गई थी.

उन्होंने बताया कि अभी यह स्पष्ट नहीं है कि इस हमले में कितने लोग घायल हुए हैं.प्रवक्ता के मुताबिक, इस बात के संकेत नहीं है कि यह घटना आतंकवादी गतिविधियों से जुड़ी हुई है। फिलहाल, इस घटना का उद्देश्य पता नहीं चल पाया है.

Check Also

अमेरिकी उपराष्ट्रपति कमला हैरिस पहुंचेंगी दक्षिण कोरिया

उत्तर कोरिया द्वारा दो छोटी दूरी की बैलिस्टिक मिसाइल दागे जाने के ठीक एक दिन …

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *