अमेरिका में फ्लोरिडा के एक नाइटक्लब में गोलीबारी में कम से कम दो व्यक्तियों की मौत हो गयी जबकि 17 अन्य घायल हो गए.महज महीना भर पहले इसी प्रांत में भयंकर गोलीबारी में 49 लोगों की जान चली गयी थी.फ्लोरिडा के फोर्ट मैयर्स में क्लब ब्लू बार एंड ग्रिल के पार्किंग क्षेत्र में रात करीब साढ़े बारह बजे गोलियां चली.
पुलिस ने बताया कि तीन संदिग्ध हिरासत में लिए गए हैं.फोर्ट मैयर्स के पुलिस विभाग के कैप्टन जिम मुल्लिगन ने कहा, संख्या, ऊपर-नीचे हो रही है. हमें कई अस्पतालों से कॉल आ रहे हैं. हम पुष्टि करने की कोशिश कर रहे हैं. हमने दो के मरने की पुष्टि कर ली है.उन्होंने कहा, अधिकारी घटनास्थल पर पहुंच गए. वहां कई लोग गोलियां लगने से घायल हैं. ईएमएस बुलायी गयी है. वहां से घायलों लोगों में नाजुक स्थिति वालों पर विशेष ध्यान दिया गया.
स्थानीय विंकन्यूज के अनुसार चश्मदीदों ने क्लब के बाहर की स्थिति को बेतरतीब बताया. क्लब से कुछ दूर रहने वाली एक औरत ने बताया कि उसने कई गोलियां चलने की आवाज सुनी. उसने फेसबुक पर लिखा कि लोग चीख चिल्ला रहे थे. कई लोगों को एंबुलेस से अस्पतालों में ले जाया जा रहा था.