डेमोक्रेटिक प्रतिद्वंद्वी हिलेरी क्लिंटन ने बोला डोनाल्ड ट्रंप पर हमला

Donald-Trump

रिपब्लिकन पार्टी के संभावित उम्मीदवार डोनाल्ड ट्रंप पर तीखा हमला बोलते हुए उनकी डेमोक्रेटिक प्रतिद्वंद्वी हिलेरी क्लिंटन ने कहा है कि वह अमेरिका का राष्ट्रपति बनने के लिए ‘अयोग्य और स्वाभाविक तौर पर अनुपयुक्त’ हैं.हिलेरी ने मंगलवार को उत्तरी केरोलीना के शेरलॉट में हुई प्रचार रैली के दौरान कहा,डोनाल्ड ट्रंप हमारे राष्ट्रपति और कमांडर-इन-चीफ बनने के लिए अयोग्य और स्वाभाविक तौर पर अनुपयुक्त हैं.

हिलेरी की इस रैली में पहली बार राष्ट्रपति बराक ओबामा भी उनके साथ मंच पर मौजूद रहे. हिलेरी ने यहां बताया कि राष्ट्रपति होने का अर्थ क्या है?उन्होंने कहा,अमेरिका में हम अपने हित से पहले साझा हित को रखते हैं. हम एकसाथ खड़े होते हैं क्योंकि हम जानते हैं कि हम एकसाथ ज्यादा मजबूत हैं. बराक ओबामा ऐसे ही राष्ट्रपति रहे हैं. उन्होंने हमारे देश के हित के लिए कठिन और यहां तक कि अलोकप्रिय फैसले भी किए हैं.
    
हिलेरी ने कहा, ‘‘मैं उनके साथ सिचुएशन रूम में बैठी हूं और मैंने उन्हें मुश्किल फैसले लेते हुए देखा है. वह इसे दृढ़ और सैद्धांतिक नेतृत्व के साथ अंजाम देते हैं. वह एक दूरदर्शी व्यक्ति हैं, जो सिर्फ हमारे देश का ही नहीं बल्कि पूरे विश्व का नेतृत्व कर रहे हैं.हिलेरी ने कहा, ‘‘यह उनकी दृष्टि और कूटनीति ही थी कि जलवायु परिवर्तन पर ऐतिहासिक वैश्विक समझौता संभव हो सका, ईरान के परमाणु कार्यक्रम पर रोक लगा दी गई, क्यूबा के साथ रिश्ते फिर से शुरू हो गए और परमाणु हथियारों के प्रसार को रोकने के लिए दुनिया को एक साथ खड़ा किया जा सका.
      
उन्होंने कहा, मैंने उन्हें अड़ियल किस्म के विदेशी नेताओं के साथ कदम मिलाते और ओसामा बिन लादेन के खिलाफ कार्रवाई के आदेश देते देखा है. मेरे दोस्तों, वह एक ऐसे राष्ट्रपति हैं, जो जानते हैं कि हमें सुरक्षित और मजबूत कैसे रखना है. जरा इनकी तुलना डोनाल्ड ट्रंप से कीजिए. क्या आप लोग उनके (ट्रंप के) ओवल ऑफिस में बैठने की कल्पना भी कर सकते हैं?
     
हिलेरी के इस सवाल पर श्रोताओं ने एक सुर में ‘नहीं’ कहा.उन्होंने कहा कि उनका प्रशासन नियमों को दोबारा से लिखेगा और उन कंपनियों के खिलाफ कार्रवाई करेगा, जो नौकरियों को विदेश भेज देती हैं और इस तरह से मुनाफा कमाती हैं.हिलेरी ने कहा, ‘‘आइए उन कंपनियों को लाभ दें, जो मुनाफा अपने कर्मचारियों के साथ साझा करती हैं.

Check Also

अमेरिकी उपराष्ट्रपति कमला हैरिस पहुंचेंगी दक्षिण कोरिया

उत्तर कोरिया द्वारा दो छोटी दूरी की बैलिस्टिक मिसाइल दागे जाने के ठीक एक दिन …

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *