Ab Bolega India!

अमेरिका ने साधा पाकिस्तान पर निशाना

america

अमेरिका ने आतंकवादी समूहों पर काबू करने के लिए और अधिक उपाय करने को कहा है। अमेरिका के अनुसार पाकिस्तान के अंदर से आतंकी समूहों खासकर हक्कानी नेटवर्क के हमले का खतरा बना हुआ है। अमेरिकी विदेश मंत्रालय के प्रवक्ता मार्क टोनर ने कहा कि पाकिस्तान आतंकी हमले के खतरे को दूर करने के लिए अतिरिक्त उपाय करे। उन्होंने पाकिस्तान के राष्ट्रीय सुरक्षा सलाहकार सरताज अजीज के हक्कानी नेटवर्क के खात्मे के दावे को खारिज कर दिया।

टोनर ने कहा कि अमेरिकी राष्ट्रीय सुरक्षा सलाहकार सुसान राइस ने अपने पाकिस्तान दौरे में पाकिस्तानी नेताओं के साथ आतंकी हमले के खतरे और क्षेत्र में हिंसा पर चर्चा की थी। पेंटागन के प्रवक्ता कैप्टन जेफ डेविस ने भी बताया कि हमने पाकिस्तान सीमा के अंदर आतंकी पनाहगाहों को लेकर वहां की सरकार से अपनी गहरी चिंता जता दी है। इन आतंकियों ने अफगानिस्तान और अमेरिकी गठबंधन सेना के खिलाफ हमले जारी रखे हैं। 

Exit mobile version