हिलेरी क्लिंटन की पाक को चेतावनी

hilery-clinton

हिलेरी जब अमेरिकी विदेश मंत्री थीं, उस समय उनको भेजे गए एक ई-मेल से इसका पता चला है।विदेश विभाग की ओर से मंगलवार को सार्वजनिक किए गए दस्तावेजों के मुताबिक 14 मार्च 1997 से 20 जनवरी 2001 तक राष्ट्रपति बिल क्लिंटन के कार्यकाल में राष्ट्रीय सुरक्षा सलाहकार रहे सैमुअल रिचर्ड ‘सैंडी’ बर्गर ने तीन अक्टूबर 2009 को भेजे गए एक ई-मेल में ऐसी सलाह दी थी। क्लिंटन तब विदेश मंत्री थीं और उस दौरान के कुछ ई-मेल को मंगलवार रात जारी किया गया।

बर्गर ने क्लिंटन को भेजे ई-मेल में कहा था, अगर अलकायदा और उससे जुड़े संगठनों को समर्थन देने वाले सैन्य नेताओं को लक्ष्य कर सख्त उपाय किए जाएं तो ये ज्यादा असरकारक होंगे। बर्गर ने कहा कि हमारे पास पर्याप्त खुफिया जानकारी है, हम किसी भी पाकिस्तानी अधिकारी का बैंक खाता, यात्रा और अन्य चीजें जान सकते हैं।इससे उन लोगों का पता चल जाएगा जो आतंकियों को मदद कर रहे हैं और इसका कोई उल्टा प्रभाव भी नहीं होगा।

Check Also

अमेरिकी उपराष्ट्रपति कमला हैरिस पहुंचेंगी दक्षिण कोरिया

उत्तर कोरिया द्वारा दो छोटी दूरी की बैलिस्टिक मिसाइल दागे जाने के ठीक एक दिन …