इक्वाडोर में रविवार रात भूकंप का जोरदार झटका महसूस किया गया.अमेरिकी भू-गर्भ सव्रे के मुताबिक इक्वाडोर के पश्चिमोत्तर तट पर आए भूकंप की तीव्रता रिक्टर पैमाने पर 6.4 रही.
भूकंप का केंद्र इक्वाडोर की राजधानी क्वेटो के उत्तर पश्चिम शहर एस्मेराल्डस के समीप तथा जमीन से करीब 35 किलोमीटर की गहराई में रहा.प्रशांत महासागरीय सुनामी चेतावनी केंद्र ने भूकंप की घटना के तत्काल बाद सुनामी अलर्ट जारी नहीं किया है.