राष्ट्रपति पद के संभावित उम्मीदवार डोनाल्ड ट्रम्प ने अपने विवादास्पद प्रचार प्रबंधक कोरे लेवेंडोवस्की को सोमवार को बर्खास्त कर दिया। ट्रम्प की प्रचार प्रवक्ता होप हिक्स ने द न्यूयार्क टाइम्स को एक बयान में बताया कि ‘द डोनाल्ड जे ट्रम्प कैम्पेन फॉर प्रेसीडेंट’ ने आज घोषणा की कि कोरे लेवांडोवस्की उनके प्रचार अभियान के साथ अब काम नहीं करेंगे।
हिक्स ने बताया कि चुनाव प्रचार अभियान कोरे की कड़ी मेहनत और समर्पण को लेकर उनका आभारी है और हम उनके बेहतर भविष्य की कामना करते हैं।अमेरिकी अखबार के मुताबिक लेवेंडोवस्की (42) के राष्ट्रीय प्रेस के कुछ सदस्यों के साथ शत्रुतापूर्ण संबंध रखने वाले के तौर पर देखा जाता था।
उनका अक्सर ही ट्रम्प के प्रमुख रणनीतिकार पॉल मानाफोर्ट से अनबन रहती थी।फॉक्स न्यूज को दिए एक साक्षात्कार में ट्रम्प के वरिष्ट सलाहकार बेरी बेनेटे ने बताया कि पॉल अब प्रचार के पूरी तरह से प्रभारी हैं क्योंकि लेवेंडोवस्की अब चले गए हैं।