Ab Bolega India!

आतंकवाद को लेकर डोनाल्ड ट्रम्प ने पाकिस्तान को फिर दी चेतावनी

डोनाल्ड ट्रम्प ने आंतकवाद को सपोर्ट करने के मुद्दे पर पाकिस्तान को कड़ी फटकार लगाई। यूएस डिफेंस सेक्रेटरी जिम मैटिस ने चेतावनी देते हुए कहा प्रेसिडेंट डोनाल्ड ट्रम्प एक बार और पाकिस्तान के साथ मिलकर काम करना चाहते हैं। हम सभी जरूरी कदम उठाने के लिए तैयार हैं। अगर इस्लामाबाद आतंकी संगठनों को मदद करने के अपने रवैये में बदलाव ना करे और आतंकियों के लिए सेफ हैवन बना रहे तो वो वह दुनिया में अलग-थलग पड़ जाएगा।

ऐसे में पाकिस्तान गैर नाटो मेंबर का दर्जा खो देगा।बता दें कि अमेरिका का ये बयान ऐसे वक्त आया है जब डिप्लोमैटिक रिश्तों को मजबूती देने के लिए पाकिस्तान के विदेश मंत्री ख्वाजा आसिफ यूएस गए हैं। इसके पहले अमेरिकी राष्ट्रपति पाकिस्तान पर आतंकियों की मदद को लेकर लताड़ लगा चुके हैं।

न्यू अफगान पॉलिसी को लेकर मैटिस ने कहा अमेरिका एक और मौका पाकिस्तान को दे रहा है। अगर हमारी कोशिशें कामयाब नहीं होती है तो यूएस प्रेसिडेंट हर जरूरी कदम उठाने सकते हैं। अगर पाकिस्तान ने शांति के लिए कोई कदम नहीं उठाए तो हमारे पास कई पॉवरफुल ऑप्शन हैं। फिलहाल मैं सोचता हूं कि हमें अपनी कोशिश में कामयाबी मिलेगी।

पाकिस्तान के पास यह बेहतर मौका है कि वो इंटरनेशन कम्युनिटी से जुड़ा रहे, लेकिन अगर वो गलत रास्ते पर गया तो जितना फायदा मिलेगा, उतनी ही बुरा अंजाम भुगतना होगा।पाक भी नाटो अलायंस से जुड़ा है। सभी देशों के साथ मिलकर उसे भी वह करना चाहिए, जो नाटो के बाकी 39 देश करते हैं।

पाकिस्तान को भी अपने रवैये में बदलाव लाने की जरूरत है। जल्द ही अमेरिका और पाकिस्तान के बीच हाई लेवल मीटिंग होंगी।बता दें कि ट्रम्प ने अगस्त महीने में अपनी अफगानिस्तान और साउथ एशिया को लेकर नई पॉलिसी का एलान किया था। इसमें पाकिस्तान को लेकर कड़े फैसले लिए गए।

अमेरिका में ख्वाजा आसिफ ने बुधवार को आतंकवाद से लड़ाई जारी होने का बचाव किया। उन्होंने कहा कि आतंकियों और उनके संगठनों के लिए पाकिस्तान सरकार ने जीरो टॉलरेंस की नीति अपनाई है।इसके बाद अमेरिकी विदेश मंत्री रेक्स टिलरसन ने पाकिस्तान सरकार के भविष्य को लेकर चिंता जताई है। उन्होंने कहा कि वह पाकिस्तान में स्थिर सरकार देखना चाहता है।

Exit mobile version