राष्ट्रपति चुनाव के लिए रिपब्लिकन उम्मीदवारी हासिल करने की दौड़ में रियल एस्टेट कारोबारी डोनाल्ड ट्रंप सबसे आगे चल रहे हैं। वहीं, लुसियाना के भारतवंशी गवर्नर बॉबी जिंदल की लोकप्रियता में भी धीरे-धीरे इजाफा हो रहा है। रिपब्लिकन पार्टी की ओर से उम्मीदवारी के 17 दावेदार हैं। सीएनएन/ओआरसी के ताजा सर्वेक्षण के अनुसार टीवी एंकर के साथ झड़प के बाद ट्रंप की लोकप्रियता में कमी आई है। इसके बावजूद 22 फीसद वोट के साथ वे अयोवा राज्य में सबसे आगे चल रहे हैं। दो फीसद वोट के साथ जिंदल 12वें नंबर पर हैं। पिछले सर्वेक्षण में वे 13वें पायदान पर थे।
जिंदल का चुनाव प्रचार अभियान फिलहाल अयोवा पर ही केंद्रित है। उनके प्रेस सचिव शेनॉन दिरमैन ने सकारात्मक नतीजों की उम्मीद जताई है। उल्लेखनीय है कि आयोवा पहला राज्य है जहां रिपब्लिकन दावेदारों में से किसी एक के नाम पर उम्मीदवारी की मुहर लगेगी। इस सर्वे के नतीजों से सबसे तगड़ा झटका फ्लोरिडा के पूर्व गवर्नर जेब बुश को लगा है। वह अयोवा में रिपब्लिकन दावेदारों की फेहरिस्त में सातवें नंबर पर खिसक गए हैं। 14 फीसद वोट के साथ बेन कार्सन दूसरे और नौ फीसद वोट के साथ स्कॉट वाकर तीसरे नंबर पर हैं।
ई-मेल विवाद के कारण हो रहे नुकसान को रोकने के लिए डेमोक्रेटिक पार्टी की ओर से राष्ट्रपति पद की उम्मीदवारी हासिल करने की दौड़ में शामिल हिलेरी क्लिंटन की चुनावी टीम सक्रिय हो गई है। चुनावी अभियान की प्रवक्ता जेनिफर पालमेरी ने कहा है कि विदेश मंत्री के तौर पर निजी ई-मेल अकाउंट का इस्तेमाल कर हिलेरी ने कोई गलती नहीं की थी। उन्होंने कहा कि पूर्व विदेश मंत्री इस मामले की जांच को लेकर ईमानदार हैं और इसमें पूरा सहयोग कर रही है। उन्होंने गोपनीय जानकारी के लिए निजी अकाउंट के इस्तेमाल की खबरों का भी खंडन किया है।