Ab Bolega India!

अमेरिका के राष्ट्रपति डोनाल्ड ट्रंप ने रद्द किया ओबामाकेयर बिल

अमेरिका के राष्ट्रपति डोनाल्ड ड्रंप ने ओबामाकेयर बिल को रद्द कर दिया है। डोनाल्ड ट्रंप ने ओबामाकेयर का नाम बदलकर हेल्थकेयर बिल का नाम दे दिया। मीडिया सूत्रों के मुताबिक अगले माह इस बिल को सीनेट में पेश किया जाएगा। बताया जा रहा है कि ओबामाकेयर को रद्द करने के लिए अमेरिकी सदन ने विधेयक पारित किया। अमेरिकी प्रतिनिधिसभा ने ओबामाकेयर को रद्द करने और इसके विकल्प को लाने के लिए आज एक विधेयक पारित कर दिया।

प्रतिनिधिसभा में 217-213 मतों से पारित अमेरिकन हैल्थकेयर एक्ट अब सीनेट के पास भेजा जाएगा। यह एक्ट ओबामाकेयर के मूलभूत घटकों को रद्द कर देता है।गौरतलब है कि राष्ट्रपति डोनाल्ड ट्रंप ने अपने चुनावी अभियान के दौरान ओबामाकेयर को बेकार बताया था। तब उन्होंने इस योजना को खत्म करने की बात भी कही थी। उन्होंने अपने चुनावी अभियान के दौरान इसे एक आपदा के तौर पर बताया था।

डोनाल्ड ट्रंप ने स्वास्थ्य देखभाल से जुड़े अमेरिका के राष्ट्रपति बराक ओबामा के प्रमुख कानून को रद्द करने की अपनी प्रचार मुहिम के बड़े वादे को लेकर अपने रुख में बदलाव करते हुए संकेत दिया था कि वह अफोर्डेबल केयर एक्ट के संशोधित संस्करण को बनाए रखने पर विचार करेंगे। वॉल स्ट्रीट जर्नल के अनुसार नवनिर्वाचित राष्ट्रपति ने इस सप्ताह व्हाहट हाउस में ओबामा के साथ अपनी बैठक के बाद स्पष्ट रूप से यू टर्न लिया है।

ट्रंप ने समाचार पत्र के साथ एक साक्षात्कार में कहा कि उनकी प्राथमिकता ओबामाकेयर को लेकर ‘तेजी’ से कदम उठाना है जो महंगा और अव्यवहार्य बन गया है। समाचार पत्र ने कहा था कि लेकिन उन्होंने व्हाइट हाउस में ओबामा के साथ बैठक के दौरान इस कानून को रद्द किए जाने पर फिर से विचार करने के निवर्तमान राष्ट्रपति के सुझाव के बाद इसके कम से कम दो प्रावधानों को संरक्षित रखने की इच्छा व्यक्त की है।

Exit mobile version