टीवी अधिकारियों और पत्रकारों से मिले डोनाल्ड ट्रंप

donald-trump

नव निर्वाचित राष्ट्रपति डोनाल्ड ट्रंप ने इलेक्ट्रॉनिक मीडिया के टॉप अधिकारियों और पत्रकारों को एक निजी बैठक के लिए बुलाया और इस दौरान उन पर हमला बोलते हुए उन्हें बेईमान और धूर्त झूठे कहा है।द वाशिंगटन पोस्ट ने बैठक में हिस्सा लेने वालों के हवाले से कहा चुनाव के बाद संबंध बेहतर बनाने के लिए सदभावनापूर्ण रूख अपनाने के बजाय ट्रंप आक्रामक थे।

द वाशिंगटन पोस्ट ने कहा उन्होंने सम्मेलन के दौरान मेज के चारों ओर बैठे समूह से शांत लहजे में कहा कि वे लोग अपने दर्शकों को निष्पक्ष और सटीक कवरेज देने में विफल रहे हैं। ट्रंप ने उन लोगों से कहा कि वे उन्हें (ट्रंप को) और उनके द्वारा लाखों अमेरिकियों से की गई अपीलों को समझने में विफल रहे हैं।

अखबार के अनुसार, 70 वर्षीय ट्रंप ने कल न्यूयार्क में टीवी पत्रकारों और अधिकारियों की बैठक में कवरेज को बयां करने के लिए पक्षपाती और बेईमान शब्द का प्रयोग बार-बार किया। बैठक में मौजूद चर्चित खबर प्रस्तोताओं में एबीसी न्यूज के प्रस्तोता जॉर्ज स्टीफनोपोलस एवं डेविड मुइर, सीएनएन के वूल्फ ब्ल्ट्जिर एवं एरिन बर्नेट और एबीसी की संवाददाता मार्था राडात्ज थे।

ट्रंप ने मीडिया के जिन अधिकारियों से बात की, उनमें सीएनएन वर्ल्डवाइड के अध्यक्ष जेफ जकर, एनबीसी न्यूज के अध्यक्ष देबोराह टरनेस, एमएसएनबीसी के अध्यक्ष फिल ग्रिफिन, एबीसी न्यूज के अध्यक्ष जेम्स गोल्डस्टोन, फॉक्स न्यूज के चार शीर्ष अधिकारी शामिल थे। ट्रंप आज द न्यूयार्क टाइम्स के संवाददाताओं और अधिकारियों से मिलेंगे।रिपोर्ट में एक सूत्र के हवाले से कहा गया बैठक के दौरान ट्रंप ने सीएनएन के प्रमुख जेफ जकर से शुरुआत की और कहा, ‘मुझे तुम्हारे नेटवर्क से नफरत है। सीएनएन में हर कोई झूठा है और तुम्हें शर्म आनी चाहिए।

Check Also

अमेरिकी उपराष्ट्रपति कमला हैरिस पहुंचेंगी दक्षिण कोरिया

उत्तर कोरिया द्वारा दो छोटी दूरी की बैलिस्टिक मिसाइल दागे जाने के ठीक एक दिन …

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *