Ab Bolega India!

इराक में सैन्य अड्डा बनाएगा अमेरिका

US-military-base

अनबार प्रांत में अमेरिका नया सैन्य अड्डा स्थापित करेगा। इस प्रांत की राजधानी रमादी पर पिछले महीने इस्लामिक स्टेट (आइएस) ने कब्जा जमाने में सफलता हासिल की है। इस अड्डे पर इराकी सुरक्षा बलों को प्रशिक्षण दिया जाएगा। साथ ही अमेरिकी राष्ट्रपति बराक ओबामा ने 450 अतिरिक्त सैनिकों को भी इराक भेजने का आदेश दिया है।

व्हाइट हाउस ने एक बयान में कहा है कि ओबामा ने इराक में सेना भेजने का फैसला इराक के प्रधानमंत्री हैदर अल आब्दी के आग्रह पर किया है। दोनों नेता इस हफ्ते जर्मनी में जी-7 देशों की शिखर बैठक के दौरान मिले थे। ओबामा ने इराकी कमान के तहत लड़ रहे कुर्दिश पेशमर्गा और सुन्नी लड़ाकों को जरूरी उपकरण और युद्ध सामग्री मुहैया कराने के भी आदेश दिए। हालांकि आतंकियों से सीधी लड़ाई से अमेरिका अभी भी बच रहा है। इससे पहले पिछले साल नवंबर में 15 सौ अमेरिकी सैनिक इराक भेजे गए थे।

 

Exit mobile version