दुनिया में कोरोना के मामले बढ़कर 17.05 करोड़ हो गए है। इस महामारी से अब तक कुल 35.4 लाख लोगों की मौत हुई हैं। ये आंकड़े जॉन्स हॉपकिन्स विश्वविद्यालय ने साझा किए हैं। सुबह अपने नवीनतम अपडेट में, यूनिवर्सिटी के सेंटर फॉर सिस्टम साइंस एंड इंजीनियरिंग ने खुलासा किया कि वर्तमान में कोरोना वायरस मामले और मरने वालों की संख्या क्रमश: 170,580,362 और 3,546,731 थी।
दुनिया के सबसे अधिक मामलों और मौतों की संख्या क्रमश: 33,264,380 और 594,568 के साथ अमेरिका सबसे ज्यादा प्रभावित देश बना हुआ है।कोरोना संक्रमण के मामले में भारत 28,047,534 मामलों के साथ दूसरे स्थान पर है।
सीएसएसई के आंकड़े के अनुसार, 30 लाख से ज्यादा मामलों वाले अन्य देश ब्राजील (16,545,554), फ्रांस (5,728,788), तुर्की (5,249,404), रूस (5,013,512), यूके (4,503,224), इटली (4,217,821), अर्जेंटीना (3,781,784), जर्मनी (3,689,921) , स्पेन (3,678,390) और कोलंबिया (3,406,456) हैं।
कोरोना से हुई मौतों के मामले में ब्राजील 462,791 संख्या के साथ दूसरे नंबर पर है।भारत (329,100), मैक्सिको (223,507), यूके (128,044), इटली (126,128), रूस (119,464) और फ्रांस (109,690) से मरने वालों की संख्या 100,000 से ज्यादा हैं।