Ab Bolega India!

पूरी दुनियाभर में कोरोना मामलों की संख्या पहुंची 12.27 करोड़ के पार

दुनियाभर में कोरोनावायरस के कुल मामलों की संख्या बढ़कर 12.27 करोड़ के पार पहुंच गई है, जबकि 27 लाख से अधिक लोग इस बीमारी से अपनी जान गंवा चुके हैं। जॉन्स हॉपकिन्स यूनिवर्सिटी ने यह जानकारी दी है।

यूनिवर्सिटी के सेंटर फॉर सिस्टम्स साइंस एंड इंजीनियरिंग (सीएसएसई) ने रविवार सुबह अपने नवीनतम अपडेट में खुलासा किया है कि वर्तमान वैश्विक मामलों और मौतों का आंकड़ा क्रमश: 122,736,841 और 2,708,557 है।

सीएसएसई के मुताबिक, दुनिया में सबसे अधिक 29,782,302 मामलों और 541,909 मौतों के साथ अमेरिका सबसे ज्यादा प्रभावित देश बना हुआ है।वहीं, 11,950,459 मामलों और 292,752 मौतों के साथ ब्राजील दूसरे स्थान पर है।

सीएसएसई के आंकड़ों के मुताबिक, 20 लाख से अधिक मामलों वाले अन्य देश भारत (11,555,284), रूस (4,397,816), ब्रिटेन (4,304,839), फ्रांस (4,277,183), इटली (3,356,331), स्पेन (3,212,332), तुर्की (2,992,694), जर्मनी (2,658,851), कोलम्बिया (2,324,426), अर्जेंटीना (2,241,739), मेक्सिको (2,187,910) और पोलैंड (2,036,700) हैं।

कोरोना से हुई मौतों के मामले में मेक्सिको 197,219 की संख्या के साथ तीसरे स्थान पर है।इस बीच, 50,000 से ज्यादा मौतों वाले देश भारत (159,558), ब्रिटेन (126,359), इटली (104,642), रूस (93,090), फ्रांस (92,119), जर्मनी (74,657), स्पेन (72,910), कोलंबिया (61,771), ईरान (61,724), अर्जेंटीना (54,517) और दक्षिण अफ्रीका (52,082) हैं।

Exit mobile version