Ab Bolega India!

लंबी दूरी के लड़ाकू विमान बना रहा चीन : अमेरिका

अमेरिकी रक्षा मंत्रालय पेंटागन ने एक रिपोर्ट में कहा है कि चीन लंबी दूरी के लड़ाकू विमान बना रहा है। अमेरिका पर हमला करने के लिए चीन पायलटों को ट्रेनिंग देने की भी योजना बना रहा है। ये रिपोर्ट गुरुवार को जारी की गई। इसमें ये भी बताया गया है कि दुनिया में पैठ बनाने के लिए चीन रक्षा सेक्टर में भारीभरकम निवेश कर रहा है।

चीन ने पिछले साल रक्षा बजट में 190 बिलियन डॉलर (करीब 1333 करोड़ रुपए) खर्च किए थे।बीते तीन साल में चीन की पीपुल्स लिबरेशन आर्मी (पीएलए) ने ऑपरेटिंग इलाकों में बॉम्बर्स की संख्या बढ़ाई है। चीन को लगता है कि सामुद्रिक इलाकों में उसे चुनौती मिल सकती है।

लिहाजा चीन अमेरिका और उसके सहयोगियों को आसमान में टक्कर देने के लिए पायलटों को ट्रेनिंग देना शुरू कर सकता है। रिपोर्ट में कहा गया है कि चीन लंबी दूरी के परमाणु क्षमता वाले लड़ाकू विमान बना रहा है। चीनी एयरफोर्स ने परमाणु मिशन पर दोबारा से काम शुरू किया है।

परमाणु सक्षम बॉम्बर्स को तैनात कर चीन जमीन, आकाश और समुद्र तीनों में अपनी ताकत स्थापित करना चाहता है।रिपोर्ट के मुताबिक, शी जिनपिंग सरकार ने चीन के बाहर अपना पहला एयरबेस अफ्रीका के जिबूती में तैयार कर लिया है। अब वह अपने मित्र देशों मसलन पाकिस्तान में एयरबेस स्थापित करने के बारे में सोच रहा है।

पेंटागन के हवाले से सीएनएन ने कहा है कि अभी तक ये साफ नहीं हो पाया है कि जिनपिंग सरकार अत्याधुनिक लड़ाकू विमानों की तैनाती से क्या संदेश देना चाहती है। साथ ही चीन सरकार अंतरिक्ष निगरानी क्षमता में भी सुधार कर रही है ताकि दुनिया के सैटेलाइट्स पर नजर रखी जा सके।

Exit mobile version