ब्रिटिश एयरवेज के विमान में लगी आग

British-Airways-plane-fire

लास वेगास में टेकऑफ के दौरान ब्रिटिश एयरवेज के एक प्लेन में आग लग गई। 159 पैसेंजर्स और 13 क्रू मेंबर्स को लेकर जा रहे इस प्लेन में अचानक आग लगने से तीन लोग घायल हो गए हैं। राहत की बात रही कि आग लगने के तुरंत बाद प्लेन मैकक्रैन इंटरनेशनल एयरपोर्ट पर रुक गई और सभी को निकाल लिया गया। वीडियो और फोटोज में देखा जा रहा है कि लंदन गैटविक जाने वाली बोइंग बोइंग 777 फ्लाइट 2276 में आग लग गई जिसके बाद इमरजेंसी उपाय किए गए।

फेडरल एविएशन एडमिनिस्ट्रेशन पैसेफिक डिवीजन के स्पोकपर्सन इयान ग्रेगोर ने कहा, ”फिलहाल हमें यही पता चला है कि प्लेन के लेफ्ट इंजन में टेक ऑफ के वक्त आग लग गई थी।” एयरपोर्ट ऑथरिटी का कहना है कि आग लगने के कारण कुछ समय के लिए फ्लाइट सर्विस रोक दी गई थी।

Check Also

अमेरिकी उपराष्ट्रपति कमला हैरिस पहुंचेंगी दक्षिण कोरिया

उत्तर कोरिया द्वारा दो छोटी दूरी की बैलिस्टिक मिसाइल दागे जाने के ठीक एक दिन …