बिल गेट्स फिर दुनिया के सबसे अमीर शख्स बन गए हैं। वेल्थ-एक्स की नई लिस्ट में उनकी नेट वर्थ 87.4 बिलियन डॉलर यानी करीब 5.9 लाख करोड़ बताई गई है। टॉप-50 लोगों की लिस्ट में तीन भारतियों को जगह मिली है। मुकेश अंबानी इस लिस्ट में सबसे अमीर भारतीय हैं। इस लिस्ट में वो 27th नंबर पर हैं। अजीम प्रेमजी और दिलीप संघवी भी टॉप-50 में शामिल अन्य इंडियन हैं।
दुनिया के 110,000 सबसे अमीर लोगों का डाटाबेस तैयार किया गया।प्रॉपर्टी वैल्यूएशन के लिए हर शख्स के एसेट्स देखे गए। नेट वर्थ के लिए करेंसी एक्सचेंज रेट, लोकर टैक्स, सेविंग रेट्स, इन्वेस्टमेंट परफॉर्मेंस सहित कई फैक्टर्स देखे गए।टॉप-50 में 29 बिलेनियर अमेरिका के हैं।
करीब 25% टेक इंडस्ट्री के लोगों ने लिस्ट में जगह बनाई है।लिस्ट में शामिल सबसे कम अमीर शख्स की नेट वर्थ 14.3 बिलियन डॉलर(90 हजार करोड़ रुपए) है।लिस्ट में शामिल दो-तिहाई लोग ऐसे हैं जिन्हें विरासत में दौलत नहीं मिली। ये सभी सेल्फ मेड पीपुल हैं।