कनाडा में कोविड-19 के बढ़ते मामलों को देखते हुए अमेजन को रिटेल और ई-कॉमर्स केंद्रों को बंद करने का आदेश दिया है। पील पब्लिक हेल्थ ने ओंटारियो हेल्थ प्रोटेक्शन एंड प्रमोशन एक्ट के तहत ब्रैम्पटन में 8050 हेरिटेज रोड पर काम कर रहे अमेजन के कर्मचारियों को दो सप्ताह के लिए आइसोलेट करने का आदेश जारी किया है, जो 13 मार्च, 2021 से प्रभावी है।
स्वास्थ्य अधिकारी ने एक बयान में कहा सभी कर्मचारियों को 27 मार्च तक आइसोलेट करने की जरुरत है।स्वास्थ्य के चिकित्सा अधिकारी डॉ लॉरेंस सी लोह ने कहा यह अमेजन की सुविधाएं एक कमजोर समुदाय में है और हजारों लोगों को रोजगार देता है।इन आवश्यक कर्मचारियों और जिस समुदाय में वह रहते हैं, उनकी सुरक्षा के लिए तत्काल कार्रवाई की जानी चाहिए।
कंपनी ने कहा इस बंद का हमारे कनाडा के ग्राहकों पर कुछ प्रभाव पड़ सकता है, लेकिन स्थिति ठीक होने के बाद हम फिर से काम करेंगे।अमेजन ने दिसंबर में न्यू जर्सी में अपने एक गोदाम को अस्थायी रूप से बंद कर दिया था।