Ab Bolega India!

अल-कायदा अमेरिका पर दुबारा हमला करने की फ़िराक़ में

Al-Qaida-linked-group-Syria

ओबामा गवर्नमेंट को अमेरिका पर अल-कायदा के अटैक की वॉर्निंग दी गई है। एजेंसी के मुताबिक, अफगानिस्तान में अल-कायदा तेजी से कैंप बना रहा है। यहां से एक बार फिर अमेरिका पर बड़े अटैक की तैयारी हो सकती है।यूएस इंटेलिजेंस एजेंसी हर दिन ओबामा को अफगानिस्तान के हवाले से ब्रीफ करती है।पेंटागन और एजेंसी के मुताबिक, अल-कायदा के नए ट्रेनिंग कैंप अमेरिका पर हमले के लिए ग्राउंड तैयार कर रहे हैं। 

हालांकि ये कैंप उतने बड़े नहीं हैं, जितने ओसामा बिन लादेन ने 9/11 हमले के पहले बनाए थे।अमेरिका इस समय आईएसआईएस और तालिबान का सामना कर रहा है। लेकिन अपने पुराने दुश्मन अल-कायदा के ट्रेनिंग कैंप्स पर उसका ध्यान नहीं है।सीआईए के फॉर्मर डिप्टी डायरेक्टर मिशेल माेरेल के मुताबिक, अल-कायदा के दोबारा पैदा होने से डर लग रहा है। उनकी लिस्ट में अमेरिका सबसे ऊपर होगा।

तालिबान के उभरने से भी डरना चाहिए। क्योंकि वह अल-कायदा को बढ़ने देने के लिए सेफ हेवन देते हैं।मिशेल माेरेल ने दो साल पहले ‘द ग्रेट वॉर ऑफ आर टाइम’ बुक लिखी थी। इसमें उन्होंने अल-कायदा को खत्म करने के बुश और ओबामा एडमिनिस्ट्रेशन की कोशिशों का जिक्र किया था।

Exit mobile version