यमनी परिवार ने ओबामा के खिलाफ किया मुकदमा

barak-barack-obama-in-hindi

ओबामा के खिलाफ यमन में ड्रोन हमले में मारे गए दो लोगों के परिजन ने मुकदमा दर्ज कराया है। मामला 2012 का है। मृतक सलीम बिन अली जबेर और वलीद बिन अली जबेर के परिजन ने रविवार को कोलंबिया जिला अदालत में केस दर्ज कराया। परिजन का आरोप है कि अमेरिकी अधिकारियों को इस बात की जानकारी थी कि सलीम और वलीद निर्दोष थे। उनके मुताबिक, अधिकारियों ने बंद कमरे में उन्हें सांत्वना भी दी, लेकिन सार्वजनिक तौर पर इसे स्वीकारने से इनकार कर दिया।

परिजन का कहना है कि ओबामा सरकार सार्वजनिक तौर पर स्वीकारे कि हमला गलत था। उन्होंने किसी तरह के वित्तीय मदद लेने से भी इनकार कर दिया है। अपनी शिकायत में उन्होंने कहा कि अमेरिकी ड्रोन विमानों ने यमन में संदिग्ध अपराधियों पर घातक हमला किया, जिसमें सलीम (43) और वलीद (26) की मौत हो गई।बता दें कि सलीम एक इमाम था, जो अल कायदा समेत अन्य आतंकवादी संगठनों के खिलाफ उपदेश देता था। वहीं उसका रिश्तेदार वलीद स्थानीय ट्रैफिक पुलिस अधिकारी था।

Check Also

अमेरिकी उपराष्ट्रपति कमला हैरिस पहुंचेंगी दक्षिण कोरिया

उत्तर कोरिया द्वारा दो छोटी दूरी की बैलिस्टिक मिसाइल दागे जाने के ठीक एक दिन …

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *