ओबामा के खिलाफ यमन में ड्रोन हमले में मारे गए दो लोगों के परिजन ने मुकदमा दर्ज कराया है। मामला 2012 का है। मृतक सलीम बिन अली जबेर और वलीद बिन अली जबेर के परिजन ने रविवार को कोलंबिया जिला अदालत में केस दर्ज कराया। परिजन का आरोप है कि अमेरिकी अधिकारियों को इस बात की जानकारी थी कि सलीम और वलीद निर्दोष थे। उनके मुताबिक, अधिकारियों ने बंद कमरे में उन्हें सांत्वना भी दी, लेकिन सार्वजनिक तौर पर इसे स्वीकारने से इनकार कर दिया।
परिजन का कहना है कि ओबामा सरकार सार्वजनिक तौर पर स्वीकारे कि हमला गलत था। उन्होंने किसी तरह के वित्तीय मदद लेने से भी इनकार कर दिया है। अपनी शिकायत में उन्होंने कहा कि अमेरिकी ड्रोन विमानों ने यमन में संदिग्ध अपराधियों पर घातक हमला किया, जिसमें सलीम (43) और वलीद (26) की मौत हो गई।बता दें कि सलीम एक इमाम था, जो अल कायदा समेत अन्य आतंकवादी संगठनों के खिलाफ उपदेश देता था। वहीं उसका रिश्तेदार वलीद स्थानीय ट्रैफिक पुलिस अधिकारी था।