अमेरिका के एक हाईस्कूल के बाहर कुछ लोगों ने फुटबॉल खिलाड़ी पर बंदूक से हमला कर दिया, जिसमें एक खिलाड़ी की मौत हो गई और तीन घायल हो गए।रॉक्सबोरो हाईस्कूल के बाहर यह हमला मंगलवार की शाम 4:30 बजे एक फुटबॉल खेल के दौरान झगड़े के बाद किया गया।
रिपोर्ट के अनुसार पुलिस ने कहा कि खिलाड़ी मैदान से बाहर जा रहे थे, तभी एक वाहन में सवार लोगों ने उन पर घात लगाकर हमला कर दिया।प्रारंभिक जानकारी के अनुसार, अधिकारियों ने दो 14 वर्षीय, एक 17 वर्षीय और एक अन्य पीड़ित को बंदूक की गोली के घायल पाया।
घायलों को अस्पताल ले जाया गया, जहां 14 साल के एक किशोर को बाद में मृत घोषित कर दिया गया।इस मामले में फिलहाल कोई गिफ्तारी नहीं हुई है।गन वायलेंस आर्काइव के अनुसार, इस साल अब तक पूरे अमेरिका में बंदूक से हिंसा के कारण 1,200 से अधिक बच्चों और किशोरों सहित लगभग 33,000 लोग मारे गए हैं।