अमेरिका के मेक्सिको में भूंकप के तेज झटके महसूस किए गए। रिक्टर स्केल पर भूकंप की तीव्रता 7.7 मापी गई।मैक्सिकन राष्ट्रपति एंड्रेस मैनुअल लोपेज ओब्रेडोर ने सोमवार शाम को नौसेना मंत्रालय से एक रिपोर्ट प्राप्त करने के बाद कहा पश्चिमी कोलिमा राज्य में एक समुद्र तट रिसॉर्ट मंजानिलो में एक शॉपिंग सेंटर में एक दीवार गिरने से एक व्यक्ति की मौत हो गई।
राष्ट्रपति ने स्थानीय समयानुसार दोपहर 1.05 बजे आए भूकंप से सबसे अधिक प्रभावित राज्यों के राज्यपालों से संपर्क किया।रिपोर्ट के अनुसार, सोमवार को विशेष रूप से कोलिमा और मिचोआकन समेत राजधानी मेक्सिको सिटी के कुछ हिस्सों में भी भूंकप के झटके महसूस किए गए।
संघीय विद्युत आयोग के अनुसार मेक्सिको सिटी, मिचोआकन, कोलिमा और जलिस्को में भूंकप के कारण बिजली चली गई। जिसके चलते 12 लाख लोग बिजली के बिना रहे।एसएसएन के अनुसार भूकंप का केंद्र कोलकोमन से 63 किमी दक्षिण में मिचोआकन में 15 किमी की गहराई में स्थित था।