Ab Bolega India!

अमेरिकी महिला से सामूहिक बलात्कार में चार लोग गिरफ्तार

दिल्ली पांच सितारा होटल में इस वर्ष के शुरू में एक अमेरिकी नागरिक से हुए कथित सामूहिक बलात्कार के सिलसिले में चार व्यक्तियों को गिरफ्तार किया गया है.पुलिस के एक वरिष्ठ अधिकारी ने बताया कि गिरफ्तार चार आरोपियों में टूर गाइड, चालक, क्लीनर और होटल कर्मचारी शामिल है.अधिकारी ने यद्यपि गिरफ्तार व्यक्तियों के नामों का खुलासा करने से इनकार कर दिया क्योंकि पुलिस एक पहचान परेड कराएगी.

अमेरिकी नागरिक जांच में शामिल होने के लिए कुछ दिनों पहले यहां पहुंची थी. उसने एक न्यायिक मजिस्ट्रेट के समक्ष अपना बयान दर्ज कराया जहां उसने अपनी शिकायत में लगाये गए आरोप दोहराये.इससे पहले उसने कहा था कि वह जांच से संतुष्ट नहीं है और वह आरोपियों की पहचान के लिए भारत आने के लिए तैयार है.

आठ दिसम्बर को महिला से अपने सहयोगियों के साथ मिलकर बलात्कार करने का आरोपी टूर गाइड से पुलिस ने उसके नेपाल से पहुंचने पर पूछताछ की थी.पुलिस ने व्यक्ति की पहचान की थी और उससे तब सम्पर्क किया था जब वह नेपाल में ही था.

टूर गाइड ने मामले में अपनी संलिप्तता से इनकार किया था और पुलिस को बताया था कि पीड़ित ने उसे फार्म में ”सकारात्मक प्रतिक्रि या” दी थी.महिला ने आरोप लगाया था कि पुरूषों ने उससे दो दिन तक बलात्कार किया. उन्होंने उसे यह भी धमकी दी कि उसने यदि किसी को कुछ भी बताया तो उसे गंभीर परिणाम भुगतने होंगे.

महिला ने यह भी बताया था कि आरोपियों ने उस कृत्य का वीडियो भी बनाया था और उसे धमकी दी थी कि यदि उसने इसके बारे में किसी को कुछ बताया तो वे उसे सार्वजनिक कर देंगे.

Exit mobile version